इंदौर. शहर में लगे स्मार्ट मीटर की विशेषताएं जानने के लिए बुधवार को दिल्ली से 12 सदस्यीय दल इंदौर आया। जानकारी के अनुसार केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की संस्था पावर फायनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) के दल द्वारा स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली मामलों में आए बदलाव को जानने के लिए अधिकारियों से जानकारी ली गई। इंदौर में अब तक 87 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं जबकि 33 हजार मीटर लगाए जाने का कार्य प्रगती पर है।
दल ने स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम, संचार प्रणाली, राउटर के माध्यम से रेडियो तरंगों से मिल रही रीडिंग, अत्याधुनिक मीटर लेबोरेटरी, एमडी ऑफिस आदि की कार्यप्रणाली को भी समझा। दिल्ली से आए सदस्यों में पीएफसी के जनरल मैनेजर विजय अग्रवाल, एजीएम संजय राय, एके पवनेजा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, पंकज शर्मा आदि शामिल है